आज हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण, हरिद्वार के निर्देशों के क्रम में ंसंयुक्त सचिव श्री वी एन शुक्ला हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण के आदेशों के क्रम में
मंगलौर में 1 व्यावसायिक
लक्सर रोड लंधौरा में 1 व्यावसायिक
तथा नगला इमारती में 1 बड़े आवासीय भवन तथा परिसर को।
सिविल लाईनस में 2 व्यावसायिक भवन।

सील किए गये ।

इसके अलावा अब तक इस माह कुल 12 अनाधिकृत प्लाटिंग जिसमें 7 रुड़की तथा 5 भगवानपुर क्षेत्र में सील किया गया ।
संयुक्त सचिव द्वारा अनधिकृत प्लोटिंग व भवनों के विरुद्ध लगातार अभियान रुड़की तथा भगवानपुर क्षेत्र में चलाये जाने तथा सूचना बोर्ड तथा सील तोड़ने वालों के विरुद्ध अविलंब एफ आई आर/ विधिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
अवैध प्लोटिंग जिनके द्वारा सील तोड़ने का सज्ञान प्राधिकरण द्वारा लिया गया है-
1 डा हुसैन, ग्राम लिबरहेडी मंगलोर।
2 श्री ब्रिजवीर देवबंद रोड लिबरहेडी।
3 श्री विकास बालियान, दिल्ली रोड नारसन दहियाकी।
4 संजय दिल्ली रोड पुरकाजी सीमा नारसन।
उक्त के विरुद्ध सील तोड़ने की जाँच कर एफआईआर के निर्देश दिये गये गये हैं।

प्राधिकरण की कार्यवाही श्री डी0एस0रावत व श्री संजीव अग्रवाल (अवर अभियन्ता) तथा प्राधिकरण स्टाफ द्वारा सीलिंग की कार्यवाही सम्पन्न की गयी।

ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »