आई आई टी रूड़की पूर्व छात्र संघ (IITRAA) के रुड़की चैप्टर में २३ नवंबर २०२२ को अध्यक्ष, सचिव, एवं कोषाध्यक्ष पद के लिये चुनाव कराये गये। जिसमें सर्व सम्मति से डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता को अध्यक्ष, डॉक्टर पी के चौहान को सचिव, एवं श्री वाय के गोयल को कोषाध्यक्ष चुना गया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉक्टर गुप्ता ने इस बात पर ज़ोर दिया की चैप्टर को कुछ सामाजिक सेवा कार्य भी करने चाहिये जिससे रुड़की के आसपास के लोग लाभान्वित हो सके। उन्होंने रुड़की छेत्र में लगी लघु एवं मध्य दर्जे की औद्योगिक इकाइयों से संपर्क साध कर उनके कार्य में आ रही तकनीकी बाधा को दूर करने में सहायता प्रदान करने का आवाहन किया क्योंकी हमारे ग्रुप में हर तरह के तकनीकी विशेषज्ञ उपलब्ध है।
मीटिंग का समापन पूर्व अध्यक्ष श्री आलोक गुप्ता एवं सचिव डॉक्टर एस के जैन के धन्यवाद के साथ संपन्न हुआ।
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख