भारत महोत्सव में लखनऊ की महिलाओं ने बढ़ाया मान, डॉ. मृदुला खुराना को मिला ‘अन्नपूर्णा अवार्ड -2022’

कोई समाज तभी विकास के पथ पर अग्रसर होता है जब वो महिलाओं की भागीदारी को समझता है और उसे प्रोत्साहित करता है। यही वजह है कि आज के आधुनिक समाज में महिलाओं को न सिर्फ महिलाओं को अवसर दिए जा रहे हैं बल्कि उनके योगदान को सराहा भी जा रहा है। बीते दिनों उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक ऐसे ही समारोह में महिलाओं को विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया, जिसमें डा मृदुला खुराना को “अन्नपूर्णा अवार्ड -2022” से सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि दिनांक 11 दिसंबर 2022 को मान्यवर कांशीराम स्मृति उपवन , लखनऊ में “भारत महोत्सव -2022” में यह पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। दरअसल, हर साल फूड सेक्टर में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिला उद्यमियों को “लखनऊ शेफ पंख फाउंडेशन” की ओर से ये पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस बार डा मृदुला खुराना, जो एरोइका इंपेरिया एंटरप्राइजेज और राजाजीपुरम लखनऊ में संचालित रेस्त्रां द पिज्जा डाइन की संचालक हैं, उन्हें यह पुरस्कार मास्टर शेफ अलका सिंह तोमर के हाथो प्रदान किया गया। इसके लिए फाउंडेशन की अध्यक्ष माननीय शालिनी लाल जी ने इसके लिए डा मृदुला खुराना को हार्दिक बधाई प्रेषित की है।

ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख अविनाश यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »