रुड़की हार्दिक टेलीकॉम के एमडी श्री अशोक भूटानी कड़कड़ाती ठंड में लगातार लोगों की सेवा कर पुण्य कमा रहे हैं पिछले दिनों उन्होंने गरम गरम सूप पिलाकर लोगों को ठंड से निजात दिलाई थी आज लोगों को टेलीकॉम ऑफिस के बाहर स्पेशल अदरक वाली चाय पिलाकर कड़कड़ाती ठंड में लोगों राहत देने का काम किया अशोक भूटानी का कहना है कि गरीबों की सेवा कर उन्हें सुकून और पुण्य मिलता है वह पिछले काफी समय से गंभीर बीमारी सर्वाइकल गठिया बाय बवासीर कब्ज आदि की दवाई भी निशुल्क देते हैं जिसका काफी संख्या में लोग लाभ उठा रहे हैं
श्री अशोक भूटानी श्री अंकित भूटानी शादाब अली हार्दिक टेलीकॉम बीएसएम तिराहा रुड़की
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख