बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड चोली में आज जिला सहायक अधिकारी श्री सुमन कुमार अपर जिला सहकारी अधिकारी श्री राजकुमार ने समिति सचिवों के साथ एक बैठक की बैठक हुई जिसमें साइलेज प्लांट लगाने पर चर्चा हुई और भूमि को देखा गया आने वाले समय में जल्दी ही साइलेज सहकारी संघ द्वारा भूमि को चिन्हित कर साइलेज प्लांट लगाने का काम किया जाएगा भगवानपुर ब्लॉक में यह साइलेज प्लांट किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आएगा किसानों को भारी चारे की किल्लत के समय मक्का द्वारा साइलेज चारा तैयार पैकिंग में किया जाएगा और यह चारा पैकिंग कर किसानों को मुहैया कराया जाएगा आने वाले समय में किसानों को जल्दी ही साइलेज चारे की सौगात मिलेगी किसानों को चारे की दिक्कत और पशुओं को हरा चारा मिलेगा इससे किसानों की हरे चारे की चिंता और पशुओं की भूख मिटाने के लिए सरकार जल्दी ही इस तरफ काम कर रही है
जिला सहायक अधिकारी सुमन कुमार अपर जिला सहकारी अधिकारी श्री राजकुमार
अमित सैनी एडीओ श्री राजकुमार
चोली समिति केएमडी श्री गोपाल सिंह चौहान सचिव कटार सिंह अरुण कुमार नरेंद्र सिंह मदन पाल आदि मौजूद रहे
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख