विरासत ए रुड़की के कार्यालय का आज भाजपा के जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति द्वारा चाउमंडी में उदघाटन किया गया।
अब विरासत ए रुड़की के सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा यहीं तैयार होगी।इस दौरान बड़ी संख्या में विरासत रुड़की संस्था के लोग मौजूद रहे। संस्था के अध्यक्ष डॉ राकेश त्यागी ने बताया कि आगामी 20 मार्च से विरासत में रुड़की पहली बार ऐतिहासिक कार्यक्रम करने जा रहा है
जिसमें रंगारंग कार्यक्रम से लेकर शहीद मेला, गायन प्रतियोगिता, कव्वाली, रंगोली, कवि सम्मेलन ,फैंसी ड्रेस, प्रतियोगिता, मुख्य सम्मान समारोह,भजन संध्या और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा इस तरह के कार्यक्रमों को लेकर संस्था के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।
कार्यालय खुलने के बाद संस्था के महासचिव ब्रह्मपाल सैनी ने बताया कि विरासत ए रुड़की के कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, मेयर गौरव गोयल, राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी और परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रनंद गिरी जी महाराज इन कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से शिरकत करेंगे।
इस मौके पर हरिमोहन गुप्ता, राजीव गर्ग ,राहुल शर्मा रमेश,, अमरीश, उदय शंकर त्यागी,मनमोहन त्यागी ,संजय गर्ग ,राजेश चंद्रा जी, अफजल मंगलोरी, साधन कौशिक ,विनोद मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख