जीवन दीप आश्रम ट्रस्ट रूड़की संस्थापक ( पूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी यतिन्द्रानन्द गिरी जी महाराज) के तत्वाधान में चल रही गुरू पूर्णिमा साप्ताहिक साधना का आज द्वितीय दिवस भावपूर्णता के साथ जीवन दीप साधकों के द्वारा सम्पन्न हुआ नित्य की भांति प्रातःकालीन सत्र में पूजा एवं होम विधि यजमान पंकज वर्मा जी सपरिवार द्वारा सम्पन्न हुयी सायं काल में आज भागवत का प्रसंग बड़ा भाव व मार्मिकपूर्ण रहा भागवत के प्रथम श्लोक का तत्वज्ञान साध्वी सुरेखा जी ने बहुत ही स्पष्टता के साथ समझाया इसके साथ ही व्यास जी का असंतोष नारद जी का पूर्व जन्म शुकदेव जी का जन्म परीक्षित जन्म कथा मुख्य प्रसंग रहे इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री मनोज गोयल जी सदस्य श्री प्रवीण सब्बरवाल जी नूतन सब्बरवाल जी, सपत्नीक श्री निकुंज जी, विक्रांत चौधरी जी, पंकज वर्मा जी , श्री प्रवेश जी ,श्री बृजपाल धीमान जी, श्री गुलशन वेदी जी, श्री बृजमोहन सैनी, जी विजय सैनी जी ,राहुल सैनी, प्रेम चौधरी जी, प्रदीप अवस्थी , मोहित शास्त्री जी, दीपक गोस्वामी जी, ललित कश्यप जी, मनीष धीमान , दिनेश सिह, के पी सिंह सैनी जी श्री चंदन त्यागी जी प्रवेश चौहान जी प्रदीप बधावन जी आदि अपार जन समुदाय उपस्थित रहा
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »