*डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट*
*गगन धीमान*
नारसन :नारसन में हुई पिछले हफ्ते मूसलाधार बारिश के कारण अब क्षेत्र में लोगो को डेंगू का डर सताने लगा है। पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश से क्षेत्र में जगह जगह पानी भर गया था, जिससे अब बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। वहीं डेंगू सहित अन्य बीमारियो से बचने के लिए स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग ने भी कमर कस ली है । बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भर जाने के कारण डेंगू का लार्वा पैदा होने का खतरा बना हुआ है इसलिए स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग ने भी बीमारियो से बचने के लिए पहले ही सभी तैयारियां कर ली है। साथ ही लोगो को डेंगू जैसी बीमारियो से बचने के लिए सुझाव भी दिए जा रहे है, वहीं नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ए. के श्रीवास्तव ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए सभी लोग पूरे बाजू के कपड़े पहने और कहीं पानी जमा ना होने दे, साथ ही उन्होंने कहा कि यदि बुखार के लक्षण नजर आते है तो चिकित्सको का परामर्श अवश्य ले।