बड़े हर्ष का विषय है कि आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में एनसीसी की सीनियर डीविजन के प्रथम वर्ष के कैडेटों की भर्ती की गई। विद्यालय में 2012 में एनसीसी की सीनियर डीविजन प्रारम्भ हुई थी जिसके पश्चात् विद्यालय के कैडेट लगातार अपने अथक प्रयासों के बल पर एनसीसी में सामाजिक, शैक्षिक, बौद्धिक, खेल-कूद एवं सेना में अपना कैरियर बनाने हेतु उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त कर रहें हैं विद्यालय का हमेशा यह प्रयास रहता है कि अपने ज्यादा से ज्यादा होनहार छात्रों को एनसीसी के माध्यम से राष्ट्र सेवा के साथ-साथ उन्हें देश, समाज के प्रति उनके कर्तव्य और शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के प्रति और जागरुक बना सके।

84 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश जी ने भी भर्ती सम्बन्धित दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर युवाओं का ऐसा संगठन है जिसका उद्देश्य युवाओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता प्रदान करना है अतः यह आवश्यक है कि एनसीसी में ऐसे युवाओं का चयन किया जाये जो मानसिक, शारीरिक एवं बौद्विक रुप से स्वस्थ हो तथा जिनमें अपने देश के प्रति देशभक्ति का जज्बा हो।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमरदीप सिंह जी ने एनसीसी की भर्ती के इच्छुक समस्त छात्रों को शुभकामनायें देते हुये अपने आर्शीवचनों में कहा कि विद्यालय सदैव से अपने छात्रों के बेहतर भविष्य और सर्वांगीण विकास के अपने वचन का पूरी ईमानदारी से पालन करता रहेगा और उन्हें विश्वास है कि विद्या मन्दिर के होनहार छात्र अपने कठिन परिश्रम, मजबूत इच्छाशक्ति, संस्कारयुक्त शिक्षा एवं स्वस्थ शारीरिक व मानसिक क्षमताओं से समाज एवं राष्ट्र निर्माण अपना अमूल्य सहयोग देकर अपने जीवन को सार्थक बनायेंगे।

इस अवसर पर विद्यालय में 75 छात्रों ने भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग किया जिसमें सीनियर डीविजन के 25 कैडेटों का चयन शारीरिक परीक्षण, शारीरिक दक्षता एवं बौद्धिक स्तर के आधार पर किया गया। इस अवसर पर 84 बटालियन के ट्रेनिंग काॅर्डिनेटर रवि कपूर, सूबेदार मेजर केदार सिंह, बी.एच.एम. सतेन्द्र सिंह सूबेदार पंकज पाल, हवलदार प्रदीप सिंह, हवलदार मनबर सिंह, कैप्टन विशाल शर्मा, एन.सी.सी. आॅफिसर नीरज नौटियाल, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य
श्री अमरदीप सिंह

ईश्वरचंद्र ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »