गांव धोतड सिरसा हरियाणा में कन्या प्राथमिक पाठशाला में तीज पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया यह पर्व कुछ वर्षों बाद इस तरह सब गांववासियों द्वारा मिलजुलकर मनाया गया इस अवसर पर पूर्व सरपंच विनोद सहारण ने बताया कि इस त्योहार को मनाने का उद्देश्य हमारी पुरानी परंपरा सभ्यता संस्कृति व कल्चर को बचाऐ रखना और युवा पीढ़ी को हमारे पुराने त्योहारों को हम कैसे मिलजुलकर मनाते हैं बारे अवगत करवाया गया और बहन बेटियों के झूलने हेतु बरगद के बहुत पुराने पैड पर झूले लगाए गए और तीज पर्व बारे कथा सुनाई गई जयदेव शास्त्री और महेंद्र सिहाग द्वारा इस मौके पर सत्संग व भजन कीर्तन किया और दो हजार बाईस व तेईस में जन्मी बेटीयों को पैटीग प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बच्चियों को और पहली से बाहरवी तक प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बेटियों को सम्मानित किया गया इस ऐतिहासिक हरियाली तीज पर्व के मौके पर रामसिंह
मोहन
राकेश
रामपाल
धर्मपाल
संजय न्योल
पारुल सिंह
डी वाई सी नेहा
बिमला देवी
मांगेराम
नरेश
जगदीश
श्रवण
राजेन्द्र
सुशील शीशपाल
सुरेश
सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आदि मौजूद रहे
ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख