आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर, रुड़की के संस्थापक अध्यक्ष एवं रुड़की यूनिवर्सिटी के प्रो. वाइस चांसलर, वरिष्ठ भूकंप वैज्ञानिक, शिक्षाविद्, समाजसेवी पद्मश्री डाॅ0 आनन्द स्वरूप आर्य जी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर विद्यालय परिसर में यज्ञ का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।
यज्ञ के पश्चात पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डाॅ0 शैलेन्द्र जी विद्यालय अध्यक्ष माता कौशल्या आर्य जी, विद्यालय उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ, श्री सुशील कुमार (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) प्रबन्धक डाॅ. रजत अग्रवाल, श्री अतुल मित्तल, श्री रवीन्द्र कुमार बंसल, प्रधानाचार्य श्री अमरदीप सिंह, ने भारत माता एवं डाॅ. आनन्द स्वरूप आर्य जी के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर विद्यालय के होनहार एनसीसी कैडेटों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गीत ने उपस्थित अतिथियों को भाव विभोर कर दिया। साथ ही एनसीसी कैडेंटो द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण देशभक्ति से ओत-प्रोत नाटय प्रस्तुति को जमकर सराहा गया। तत्पश्चात एनसीसी में शानदार प्रदर्शन करने वाले 40 से अधिक एनसीसी कैडेटों को सम्मानित किया गया।
डाॅ0 शैलेन्द्र जी ने डाॅ आनन्द स्वरूप आर्य जी के साथ स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि आर्य जी के सुन्दर सरल और सहज भाव को आई.आई.टी. रूड़की में गुरू रूप में देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ समाज और राष्ट्रहित में उनके द्वारा किये गये कार्यो को देश समाज सदैव याद रखेगा। गुजरात के भूकंप के समय प्रदेश के पुनः निर्माण का महती कार्य डाॅ. आर्य जी द्वारा कम समय और निर्धारित बजट से कम व्यय पर किया गया। ऐसे महान् व्यक्ति समाज और मानव कल्याण के लिये इस धरती पर बार बार जन्म लें ताकि समाज का सही दिशा में निर्माण हो सके।
श्री रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ जी ने कहा कि डाॅ. आर्य जी जैसा व्यक्तित्व सदैव अमर रहता है। उनके विचार एवं कार्य हमेशा समाज को प्रेरणा देते रहते है।
श्रीमति कौशल्या आर्य जी ने डाॅ0 आर्य जी के जीवन से जुडेे संस्मरणों को साझा करते हुए उनके सरल स्वभाव अपनत्व स्नेह एवं सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए श्रद्धांजलि सभा में उनके विचारों और कार्य व्यवहार को आदर्श बताया।
श्रीमती अंजलि आर्या जी ने अपने आॅडियो सन्देश में उनके बताए आदर्शों और जीवन मूल्यों पर चलने का संकल्प लेने का आग्रह किया।
श्री अमरदीप सिंह जी ने डाॅ0 आनन्द स्वरुप आर्य जी को स्मृति पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि उनके द्वारा शिक्षा, तकनीकि एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गये कार्यों के लिए रुड़की वासी सदैव डाॅ0 आर्य जी की स्मृतियों को अपने हृदय में सहज कर रखेंगे।
कार्यक्रम के सर्वव्यवस्था प्रमुख श्री विवके पाण्डे जी द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। कार्यक्रम व्यवस्था में एनसीसी विभाग के कैप्टन विशाल शर्मा, एनसीसी अधिकारी सेंकेन्ड आॅफिसर श्री नीरज नौटियाल जी का विशेष सहयोग रहा।
पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में रूड़की नगर के श्री प्रमोद गोयल जी, श्री जे0पी0 शर्मा, श्री महेन्द्र काला, श्री प्रदीप पाल, उपप्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह मटियानी, श्री आशुतोष कुमार शर्मा, श्री जसवीर सिंह पुण्डीर, श्रीमती शमा अग्रवाल सहित समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं ने अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किये।

अमरदीप सिंह
(प्रधानाचार्य)

ईश्वर चंद्र संवाददाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »