संवाददाता ईश्वर चंद
*एंकर खबर हापुड़ से है जहां nh9 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें मदर डेयरी के कैंटर ने स्कूटी सवार दंपति को रौंदा है। बताया जा रहा है स्कूटी सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक दंपति गाजियाबाद के साहिबाबाद के रहने वाले थे और स्कूटी से मेरठ के लिए जा रहे थे। जैसे ही ये लोग पिलखुवा कोतवाली में nh9 पर पहुंचे तभी तेज रफ्तार मदर डेयरी कंपनी के कैंटर ने स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है मृतक दंपति का नाम आनंद और राजरानी है। फिलहाल मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।वहीं एक्सीडेंट करने वाले कैंटर को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।*