आज दिनांक 5-10-23 को मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की में आयोजित हो रहे पंचदिवसीय स्काउट व गाइड शिविर समापन दिवस रहा। पांच दिनों तक चले इस शिविर में विभिन्न विद्यालयों से 160 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
शिविर में स्काउट व गाइडों को आपदा प्रबंधन,टैंट निर्माण,गांठ बंधन, पुल निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा, तथा अन्य साहसिक क्रिया कलापों सहित विभिन्न गतिविधियों पर आधारित प्रशिक्षण दिया गया।
समापन के अवसर पर स्काउट इंचार्ज ब्रदर विलियम और गाइड इंचार्ज आशा शर्मा ने स्काउट ध्वज को झुकाकर विद्यालय के प्राचार्य महोदय ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम को सौंप दिया।गत पांच दिनों तक संपन्न हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्राचार्य महोदय ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम के द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा सभी विद्यालयों के स्काउट कैप्टन व गाइड कैप्टन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सभी विद्यालयों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि स्काउट व गाइड को निस्वार्थ भाव से समाज व राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्काउट व गाइड के नियमों की जानकारी देकर समाज सेवा की प्रतिज्ञा के साथ शिविर का समापन कराया। इस मौके पर ब्रदर थंपी एलेक्स (प्रोविंशियल सुपीरियर चेयरमैन सेंट गैब्रिएल प्रोविंस दिल्ली ), उपप्रधानाचार्य ब्रदर प्रशांत कुल्लू , सिस्टर संथना मैरी, सिस्टर जोसफिन, समन्वयक दीपू थॉमस,समन्वयिका मैडम लिज़ी, तथा विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
ईश्वर चंद्र ब्यूरो प्रमुख