*मदरहुड विश्वविधालय में “आपातकालीन परिस्थिति में कैसे किसी व्यक्ति की जान बचायी जा सकती है ” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।*

आज दिनांक 25/10/23 को मदरहुड विश्वविधालय में आपातकालीन स्थिति में किसी व्यक्ति की जान कैसे बचायी जा सकती है विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।
कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ विश्वविधालय के माननीय कुलपति प्रो०(डॉ) नरेंद्र शर्मा,श्री दीपक शर्मा(निदेशक प्रशासन),डॉ अनुज शर्मा(डीन स्टूडेंट वेलफेयर) ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
उसके पश्चात डॉ दीपक शर्मा सर और डॉ अनुज शर्मा (डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर) ने मुख्य वक्ता श्री अनिल सैनी जी को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री अनिल सैनी जी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि किसी को व्यक्ति को अगर हार्ट प्रॉब्लम,या रोड पर एक्सीडेंट होने पर हम कैसे उस व्यक्ति की जान बचाने में मदद कर सकते है हम कैसे प्राथमिक उपचार जैसे दिल का दोरा पड़ने पर कैसे उस व्यक्ति को सीपीआर देकर उक्त व्यक्ति की जान बचा सकते है जो यकीनन बहुत बड़ा सामाजिक,परोपकारी और नेक कार्य है हम ईश्वर तो नहीं है मगर किसी की जान बचा पाएँ तो ये ईश्वररूपी आशीर्वाद से कम नहीं होगा।
अनिल सैनी जी जो पूर्व बिर्गेड कमांडर रहे है और उत्तराखंड राज्य के ब्रांड एम्बेसेडर हैं अनिल सैनी जी को सेफ्टी एक्सपर्ट नाम से विख्यात है जो वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन में कार्य कर रहे है। श्री अनिल सैनी जी भारत वर्ष की कई जानी मानी कंपनियों में जाकर अपना व्याख्यान दे चुके है। सैनी जी उत्तराखण्ड पुलिस और आपदा प्रबंधन के लिए कार्य करते है


मुख्य वक्ता श्री अनिल सैनी जी ने आज मदरहुड़ विश्वविधालय के समस्त शिक्षकों को फायर सेफ्टी,हार्ट अटैक आने पर कैसे किसी व्यक्ति की जान बचायी जा सकती है के बारे में प्रैक्टिकल करके सभी को बहुत सुंदर तरीक़े से समझाया।
कार्यक्रम के अंत में कुलपति महोदय जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम हम नियमित अंतराल पर आयोजित करते रहेंगे।
और किसी की जान बचाना निसंदेह पुण्य और परोपकारी कार्य है।
कार्यक्रम में समस्त संकायों के डीन जैसे डॉ पी के अग्रवाल,डॉ अनुज शर्मा ,डॉ एस सी पचौरी,डॉ विकास गुप्ता,डॉ रवींद्र ,डॉ श्रीवास्तव ,डॉ अलका ,डॉ अनुपम गुप्ता(परीक्षा नियंत्रक) , डॉ कन्नादासन,डॉ विचित्र बालियान, एवम् सभी शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कुलसचिव डॉ गोपाल शर्मा और उपकुलसचिव श्री विपुल शर्मा जी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री सौरभ कोहली ने किया।

ईश्वर चंद्र ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »