आज दिनांक 10.11.2023 को आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर, रुड़की में दीपावली के शुभ अवसर पर दीप सज्जा, रंगोली सज्जा प्रतियोगिता तथा दीप प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किये गये सुन्दर, आकर्षक दीपक तथा सुन्दर रंगो से सजायी गई आकर्षक रंगोली ने मन मोह लिया।
दीपावली के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक डाॅ0 रजत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री सतीश शर्मा, श्री रवीन्द्र बंसल, श्रीमती श्रद्धा शर्मा, प्रधानाचार्य श्री अमरदीप सिंह, उप-प्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह मटियानी, द्वारा श्री राम दरवार एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विद्यालय की शिक्षिका अंजू गोस्वामी एवं श्रीमती विशाखा के निर्देशन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा दीप सज्जा, रंगोली, दीवाली झालर, बंदनबार बनाई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में संगीताचार्य श्री नारायण दास श्रीवास्तव, श्रीमती नेहा चड्ढा एवं श्रीमती मोनिका गुप्ता के निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ’’राम आवे अवध की ओर’’ नृत्य नाटिका एवं महालक्ष्मी नृत्य प्रस्तुति को जमकर सराहा गया।
विद्यालय प्रबन्धक डाॅ0 रजत अग्रवाल जी ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब 14 वर्ष का बनवास काटकर श्रीरामजी अयोध्या आये तो उनके आने की खुशी में घी के दीपक जलाये गये थे। पटाखों के प्रदर्शन में हम दीपावली मनाने की मूल भावना जैसे – भवनांे की साफ-सफाई, अन्धेरे से प्रकाश की ओर एवं असत्य पर सत्य की जीत को कभी न भूलें। साथ ही अपने सभी त्यौहारों, उत्सवों व पर्वो में स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करें व कहा कि हिन्दु रीति-नीति व दर्शन को जाने क्योंकि हिन्दु संस्कृति ही है जो नभ, जल, थल में रहने वाले सभी प्राणियों की चिन्ता करती है अतः हमें यह त्यौहार सादगी व हर्षोल्लास से मनाना चाहिए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमरदीप सिंह जी ने कहा कि इस बार की दीपावली पर हम देश की रक्षा में लगे भारतीय सैनिकों के त्याग और बलिदान को याद कर सैनिक परिवारों के साथ दीपावली की खुशियों को साझा करे। उन्होंने कहा कि इस बार दीपावली पर सरहद पर तैनात सैनिकों को पत्र लिखकर उनका धन्यवाद व सम्मान हमारे सैनिकों को अत्यन्त खुशी प्रदान करेगा।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं में विख्यात, वासु, अर्पित, रक्षित, ध्रुव, श्रेयांशी, आराध्या, अनन्या, प्रियांशु, भविष्य, आयुष, दिव्यजीत, आकृति, समृद्धि, उन्नति, अंशिका की प्रस्तुति को सराहा गया। इस अवसर पर श्री जसवीर सिह पुण्डीर, श्री आशुतोष शर्मा, श्रीमती शमा अग्रवाल एवं श्री आनन्द कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहें।
अमरदीप सिंह
(प्रधानाचार्य)
Ishwar Chand reporter Sahara tv