आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में मनाया गया
75 वाँ गणतन्त्र दिवस
आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर, दिल्ली मार्ग, रुड़की में 75वां गणतन्त्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम ध्वजारोहण श्रीमान ऋतुराज जी (प्रान्त प्रमुख धर्म जागरण), विद्यालय प्रबन्धक डॉ. रजत अग्रवाल जी, प्रबन्ध समिति सदस्य कर्नल रविन्द्र कुमार बंसल जी, प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह जी, उप-प्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह मटियानी द्वारा किया गया। विद्यालय परिसर भारत माता की जय एवं 26 जनवरी अमर रहे आदि उद्घोषो से गुंजायमान हो उठा। तत्पश्चात् भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया।
अतिथि परिचय विद्यालय के आचार्य श्री तिलक राम चौहान जी द्वारा किया गया। विद्यालय के एनसीसी कैडेटों के द्वारा अतिथि स्वागत एवं परेड आयोजित की गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
श्रीमान ऋतुराज जी ने अपने उद्बोधन में सभी देशवासियों को इस विपरीत समय में एकजुट होने का आह्वान किया। स्वतन्त्रता सेनानियों के बलिदान, गणतन्त्र दिवस का महत्व तथा आधुनिक भारत के निर्माण में नागरिकों तथा छात्रों के योगदान के महत्व के विषय में बताते हुए कहा कि एकता, अखण्डता, सजगकता, जागरुकता और देश भक्ति की भावना के साथ हमें अपने देश को सर्वोच्च शिखर पे ले जाना है। इस हेतु चारित्रिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं संस्कारिक शिक्षा का छात्रों तक पहुँचना अत्यन्त आवश्यक है।
प्रबन्धक डॉ. रजत अग्रवाल जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दुनिया में भारतीय ज्ञान विज्ञान का विशेष योगदान रहा है युवा शक्ति युवा भारत के निर्माण में अपना योगदान देकर राष्ट्र को नये शिखर पर लेजाकर नित नये कीर्तिमान रच सकती है। इसके लिए जरुरी है कि हम अपने ऐतिहासिक गौरव, ऐतिहासिक उपलब्धियां, महापुरुषों वैज्ञानिकों, ज्ञान विज्ञान और संस्कार को जाने और उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाए।


गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह जी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने शुभकामना संदेश में कहा कि विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव, संस्कारित, नैतिक, चारित्रिक, शैक्षिक, खेलकूद व बौद्विक प्रतियोगिताओं का विभिन्न माध्यमों से आयोजन कर देश की संस्कृति व परम्पराओं के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह पूरी श्रृद्धा और लगन से करता रहेगा।
इस अवसर पर विद्यालय के श्री जसवीर सिंह पुण्डीर, श्री आशुतोष शर्मा, श्रीमति शमा अग्रवाल जी, श्री आनन्द कुमार जी सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

Ishwar chand reporter Sahara tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »