*मदरहुड विश्वविधालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके समक्ष स्नेह नमन और पुष्प अर्पित किए गए*

आज मदरहुड़ विश्वविधालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विश्वविधालय कुलपति प्रो०(डॉ) नरेंद्र शर्मा,श्री दीपक शर्मा(निदेशक प्रशासन) ने संयुक्त रूप से महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष हाथ जोड़कर स्नेह नमन किया और उनके चरणों में पुष्प अर्पित किए।
जैसा कि हम सभी को ज्ञात है कि
देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी की जंग अहिंसा के मार्ग पर चलकर जीती। उन्होंने असहयोग आंदोलन, दांडी यात्रा, भारत छोड़ो आंदोलन और सविनय अवज्ञा आंदोलन के जरिए पूरे देश को एकजुट किया और अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया। खास बात ये है कि वह सत्य, अहिंसा और आदर्शों के मार्ग पर पूरा जीवन चलते रहे।
हालांकि देश को गणतंत्र बनते वह न देख सके और 30 जनवरी 1948 को उनका निधन हो गया। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को प्रतिवर्ष शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं। यह दिन देश के शहीदों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। शहीद दिवस पर देश के उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जाती है, जिन्होंने ब्रिटिश शासन से आजादी पाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
इस अवसर पर डीन डॉ पी के अग्रवाल,डॉ अनुज शर्मा,डॉ एस सी पचौरी, और समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Ishwar chand reporter Sahara tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »