*मदरहुड विश्वविधालय के माननीय कुलपति प्रो०(डॉ०) नरेंद्र शर्मा ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ शुकृताल तीर्थ के वट वृक्ष की पूजा अर्चना में प्रतिभाग किया*
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ और शुक्रतीर्थ के अध्यक्ष परम पूज्य स्वामी ओमानंद जी के साथ संयुक्त रूप से शुक्रतीर्थ में स्थापित वटवृक्ष की विधिवत पूजा अर्चना की और समस्त नागरिकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री जी आज लखनऊ से मुज़फ़्फ़रनगर स्थित शुक्रतीर्थ पहुँचे और शुक्रतीर्थ में वर्षों से स्थापित वटवृक्ष और महाराज परीक्षित की समाधि पर स्नेह वंदन और पूजा अर्चना की। इस अवसर पर शुक्रतीर्थ के स्वामी परम श्रेद्धेय श्री ओमानंद जी महाराज(जी परम पूजनीय श्री कल्याण देव जी महाराज के परम शिष्य है) और शुक्रतीर्थ के कोषाध्यक्ष और मदरहुड विश्वविधालय के माननीय कुलपति प्रो०(डॉ०) नरेंद्र शर्मा जी और उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल के साथ विधिवत पूजा अर्चना की। और समस्त भारत जन के कुशलता की मनोकामना माँगी और संपूर्ण भारत वर्ष को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया
Ishwar chand reporter Sahara tv
