मुरादाबाद।
सपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष डी पी यादव का संदिग्ध परिस्थितियों में उनके आवास पर मिला शव,
आवास के निचले तल पर बने कमरे में मिला शव,
गोली लगने से मौत होने की मिली जानकारी,
आशंका जताई जा रही है गोली मारकर आत्महत्या की है सपा नेता ने,
पुलिस ने पूरे घटना स्थल को अभी कॉर्डन ऑफ कर रखा है,
फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है,
पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाल रही है,
शव मिलने की सूचना पर थाना पुलिस के साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे मौके पर,
थाना मझोला इलाक़े के बुद्धि विहार में रहते थे सपा नेता डीपी सिंह यादव।
Ishwar chand reporter sahara TV