*रिम्स स्प्लिट कैंपस , मदरहुड विश्वविद्यालय में हरेला पर्व के उपलक्ष में वृहद वृक्षारोपण*

आज दिनांक १९ जुलाई को रिम्स स्प्लिट कैंपस, मदरहुड विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो० (डा०) नरेन्द्र शर्मा, निदेशक प्रशासन दीपक शर्मा ने छात्रों के साथ हरेला पर्व के उपलक्ष में वृहद वृक्षारोपण किया | इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो० डा० नरेन्द्र शर्मा ने बढती हुई गलोबल वार्मिंग के विषय में सभी जागरूक एवं सचेत करते हुए कहा कि इस बढती हुई ग्लोबल वार्मिंग से बचने का एकमात्र उपाय वृक्षारोपण है जिसके लिये मदरहुड विश्वविद्यालय निरंतर प्रयासरत है| इस अवसर पर निदेशक प्रशासन ने कहा कि फलदार एवं छायादार वृक्षों के रोपने से आम जनमानस को विशेष लाभ होगा |
निदेशक रिम्स स्प्लिट कैंपस प्रो० (डा०) वैष्णो दास ने बताया कि वृक्षारोपण के उपरांत वृक्ष की एक पुत्र की भाति देख रेख करनी चाहिये क्योंकि प्रारम्भिक अवस्था में ही एक वृक्ष को अत्यधिक देख रेख की जरुरत होती है, साथ ही कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं प्रधानाचार्य रिम्स स्प्लिट कैंपस रूडकी डा० मुकेश चंद शर्मा ने “एक पेड़ माँ के नाम” के माध्यम से सभी स्वयंसेवी छात्र छात्राओं एवं शिक्षको से एक-एक पेड़ लगाने का आव्हान किया, एवं रिम्स स्प्लिट कैंपस के छात्र छात्रों ने दहियाकी गाँव में रैली निकाल कर जनमानस को जागरूक कर एक-एक पौधा लगाने की अपील भी की| रैली में डा० रिंकू, अमित पंवार, उपमा त्यागी, अक्षत, सोनिया, महेश, रजनी, निर्मल, वैशाली, मोनी, दीपान्शु समेत समस्त गैर शिक्षक एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे |

ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »