आज दिनांक 6 अगस्त 2024 को एस०एस०डी०पी०सी० गर्ल्स इण्टर कॉलेज रुड़की में हरियाली तीज के उपलक्ष में मेहंदी प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। हरियाली तीज का जीवंत और शुभ त्यौहार सावन के महीने में शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन मनाया जाता है। यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती के पवित्र मिलन और मानसून के दौरान प्रकृति के उत्कर्ष का जश्न मनाने के लिए समर्पित है। यह त्यौहार पार्वती देवी के अपने पति के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है। जब महिलाएं तीज के दौरान उनका आशीर्वाद लेती है, तो वे एक मजबूत विवाह और अच्छे पति पाने के साधन के रूप में करती है।
हिन्दु धर्म में तीज का बहुत महत्व है। तीज भारत में महिलाओं द्वारा बड़े पैमाने पर मनाया जाने वाला एक रंगीन और खुशहाल त्यौहार है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव की पत्नी देवी पार्वती को तीज के दौरान अपने अपने आसन्न विवाह के बारे में पता चला। बहुत खुश होकर उन्होने अपनी सहेलियों को यह खबर बताई, जिन्होने तब वैवाहिक सुख और सद्भाव के प्रतीक के रूप में इस त्यौहार को मनाना शुरू कर दिया।
तीज से जुड़ी एक और अनोखी परंपरा है महिलाओं के हाथों और पैरो पर मेहंदी लगाना। यह क्रिया सिर्फ सुंदरता के लिए नहीं होती बल्कि यह खुशी, प्यार और समृद्धि का प्रतीक है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती रीनू सैनी ने छात्राओं को बताया कि मेहंदी का अर्थ देवी लक्ष्मी से है, जो धन समृद्धि का प्रतीक है। इसके साथ ही मेहंदी की तासीर ठंडी होती है तथा इसमें अनेक औषधीय गुण भी होते हैं। यह त्वचा पर इसलिए भी लगायी जाती है ताकि एलर्जी, खुजली, चकत्ते जैसी सभी प्रकार की त्वचा की स्थितियों को प्रबंधित करने में मदद मिल सके, क्योंकि इसमें रोगाणुरोधी और सूजनरोधी गुण होते हैं।
प्रतियोगिता में मुस्कान ने प्रथम, बुशरा ने द्वितीय तथा उमैमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या जी ने छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर, श्रीमती अंजु सिंघल, श्रीमती बीना नेगी, श्रीमती रजनीश बंसल श्रीमती श्रुति वालिया, श्रीमती उमा देवी जी, कु० स्वाति रठोलिया, दिव्या, दीप्ति, स्वाति, श्रीमती अनिता रानी, प्रेरणा शर्मा, प्रीति, बबीता गुप्ता, मेनका, अंजली मित्तल, डोली, नीना, वीना, गीता, छाया, अभिलाषा, रजनी, सुमन मनीषा, सीमा आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रही।
ईश्वर चंद्र ब्यूरो प्रमुख