बड़े हर्ष का विषय है कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर के एनसीसी कैडेटों द्वारा 84 बटालियन उत्तराखंड एनसीसी के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 14 अगस्त 2024 में हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया |
तिरंगा रैली का प्रारंभ विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर ग्रीन पार्क कॉलोनी, आसफ नगर, निशु एनक्लेव , दिल्ली रोड पर होता हुआ विद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुआ | विद्यालय के समस्त 104 कैडेटों द्वारा तिरंगा रैली में पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लाह से सहभाग किया गया | हर घर तिरंगा रैली का शुभारम्भ आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह एवं जसबीर सिंह पुंडीर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया

|
प्रधानाचार्य जी ने अपने आशीर्वचनों में कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत माता के चरणों में हंसते-हंसते अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले वीर शहीदों को नमन करने वाले राष्ट्रीय पर्व को पूरे उत्साह एवं धूमधाम से मनाया जाना चाहिए | यह दिन देश के प्रति अपनी सच्ची कृतज्ञता और भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का ही नहीं अपितु उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र समाज की सेवा में स्वयं को भी समर्पित करने का संकल्प लेने का महान दिवस है | स्वतंत्रता संग्राम के अनगिनत संघर्षों और बलिदानों के परिणाम स्वरूप हमें आजादी मिली है, अब हम सब देशवासियों का यह कर्तव्य है कि हम अपने स्वार्थ,मोह और लालच को त्याग कर एकजुट होकर राष्ट्र हित में राष्ट्र सेवा और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें और सदैव यह ध्यान रखें कि देश से बड़ा कुछ नहीं होता |
इस अवसर पर कैप्टन विशाल शर्मा एनसीसी अधिकारी नीरज नौटियाल कैडेट कृष्णा त्यागी,हेमंत, तुषार, रितिक, कार्तिक, रुद्रा ,स्वास्तिक, वैष्णवी ,अदिति, दीक्षा, जिया, अंशिका,आयुषी,मानसी, कृतिका, रूपल ,जानवी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे|

ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »