15 अगस्त 2024 को एस०एस०डी०पी०सी० गर्ल्स इण्टर कॉलेज रुड़की में भारत का 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गयी। राष्ट्रगान गाया गया तथा इस उपलक्ष में विद्यालय के प्रबन्धक श्री रविन्द्र सिंघल जी व प्रधानाचार्या श्रीमती रीनू सैनी जी ने महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी। इसके साथ ही विद्यालय की प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जी, उपाध्यक्ष श्री विपिन गर्ग, समिति सदस्य श्री मुकेश गर्ग जी तथ विद्यालय की सभी अध्यापिकाओं एवं कर्मचारियों ने भी पुष्पार्पण कर श्रद्धांजली दी।

इसके उपरान्त छात्राओं देशभक्ति गीत पर सुन्दर नृत्य कर प्रस्तुति दी। कुछ छात्राओं भाषण के माध्यम से भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से सभी को अवगत कराया। पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमती अंजु सिंघल ने देश के वीर जवानों के त्याग व समर्पण को भाषण के माध्यम से छात्राओं अवगत कराया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रीनू सैनी जी ने भारतीय संस्कृति व सभ्यता के मूल्यों पर चलने हेतु साथ राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् गाकर किया गया।

इस उपलक्ष में विद्यालय परिवार के सभी अध्यापिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्या

श्री सनातन धर्म प्रकाश चन्द कन्या इन्टर कालेज, रुड़की (हरिद्वार)

ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »