*भारतीय किसान यूनियन का स्मार्ट मीटर के विरोध में धरना तीसरे दिन भी जारी,खराब मौसम में भी किसान धरने पर डटे*

रुड़की। भारतीय किसान यूनियन टिकैत का खराब मौसम में भी ऊर्जा निगम कार्यालय पर तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। किसानों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ऊर्जा निगम की ओर से लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर व छापेमारी का कड़ा विरोध किया।
जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की दोनों सरकार किसान विरोधी है। दोनों ही सरकारों ने किसान को गर्त में उतारने का काम किया है। उन्होंने मांग की की प्रदेश सरकार गन्ने का भाव ₹500 प्रति कुंतल करें और किसानों को गन्ने व अन्य फसलों का भुगतान एडवांस दिलाने का काम करे तो किसान अपने घरों पर डिजिटल मीटर लगवा लेंगे। ऊर्जा निगम किसानों के घरों पर जबरन स्मार्ट मीटर लगाना चाह रहा है। इससे किसानों को एडवांस में रिचार्ज करवाकर बिजली इस्तेमाल करनी होगी। उन्होंने मांग कि की किसानों के ट्यूबवेल की बिजली उत्तर प्रदेश की तर्ज पर फ्री की जाए।

प्रदेश अध्यक्ष संजय चौधरी ने प्रदेश सरकार से मांग कि की चीनी मिल किसानाें को गन्ने का नगद भुगतान कराए। उसके बाद किसान बिना किसी विरोध के अपने घरों पर स्मार्ट मीटर लगवा लेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि किसानों को मिलने वाली सालाना छह हजार की पेंशन को अब 50 हजार रुपये किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो यह धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा। इस मौके पर सुशील कश्यप मनोज कश्यप पिंटू राणा अशोक राणा बिल्लू राणा अशोक कुमार रूपक मेजर राणा पहला सिंह दीपक ठाकुर करतार ठाकुर अरविंद प्रधान, सुकरामपाल सिंह, वेदपाल कुमार, कालूराम, मनीष, जोगिंदर सिंह, मनीष, वेदपाल फौजी, सागर सिंह, रामपाल सिंह, रामधन आर्य, प्रदीप कुमार, सुशील कश्यप, योगेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »