श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस मनाया गया। हिंदी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जहां छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता के लिए मातृभाषा में शिक्षा और विकसित भारत 2047 विषय निर्धारित किए गए। जिसमें शिक्षा का बदलता स्वरूप नामक विषय पर निबंध प्रतियोगिता कराई गई जिसमें अविका प्रथम, सारा द्वितीय व लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रही ।
पेंटिंग प्रतियोगिता में मानसी प्रथम, जीनत द्वितीय व पायल तृतीय स्थान पर रही।
अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती रीनू सैनी जी द्वारा छात्राओं को संदेश दिया गया कि हिंदी एक भाषा ही नहीं जन चेतना की वाणी है। इसने देश में समन्वय की धारा में एक दूसरे को जोड़ने का कार्य किया है। हिंदी भावों की भाषा है। आत्मा से आत्मा को जोड़ने की भाषा है और दुनिया में वही देश आगे बढ़ रहा है जिसने अपनी मातृभाषा को अपनाया है।
साथ ही श्रीमती बीना नेगी द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष में एक सुंदर सी कविता प्रस्तुत की।
इस अवसर पर श्रीमती अंजू सिंघल, स्वाती रठोलिया, प्रीति पैन्यूली, बबीता, मेनका, स्वाती, श्रीमती अनीता रानी, दिव्या भारती,दीप्ति, उमा देवी, श्रुति वालिया, प्रेरणा शर्मा , नीना, डोली, श्रीमती अंजलि मित्तल, वीना कालरा, गीता, छाया, ममता, विन्नी, प्रीति, अभिलाषा, रजनी नेहा, सुमन, मनीषा, सीमा, सपना आदि अध्यापिकाएं उपस्थिति रही।

ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »