आज दिनांक 17 सितंबर 2024 को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में मदरहुड आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रुड़की भगवानपुर में एक एक दिवसीय स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर के सिंह एवं संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर डॉक्टर नरेंद्र शर्मा जी द्वारा किया गया। यह विशाल रक्तदान शिविर राजकीय उपजिला चिकित्सालय रुड़की हरिद्वार एवं मदर टेरेसा ब्लड सेंटर रुड़की के संयुक्त तत्वाधान में लगाया गया।

इस शिविर में मदरहुड आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अध्यापक गणों एवं छात्र छात्राओं ने रक्तदान में अपनी सहभागिता दिखाई एवं बढ़ चढ़कर भाग लिया। संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर मयंक जैन जी एवं सहायक चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सक्सेना ने छात्र छात्राओं को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित किया तथा आयुर्वेदिक दृष्टि से इसके महत्व महत्व को बताया।आयुर्वेद में इसे रक्तमोक्षण कहा गया है। समय समय पर रक्तमोक्षण से विभिन्न बीमारियों से बचाव संभव है। इस शिविर में उपजिला चिकित्सालय रुड़की से डॉक्टर रजत सैनी एवं मदर टेरेसा ब्लड बैंक से मिसेज नीलिमा सैनी जी ने अपने दिशानिर्देश में 50 से भी अधिक लोगों का सफल रक्तदान कराया। शिविर में मदरहुड आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एस के कौशिक जी , मेडिकल रिकॉर्ड विभाग के इंचार्ज मिस्टर निखिल गुप्ता, फिजियोथेरपी विभाग से फिजियो थेरेपिस्ट मिस्टर सोहन लाल जी , फार्मेसी इंचार्ज लोकेश दौरियाल एवं नर्सिंग विभाग से प्रीति ने अपना योगदान दिया।

ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »