आने वाली 10 तारीख को रविवार को सुबह 10:00 बजे से 4:00 तक डॉ प्रदीप कुमार Roul एमबीबीएस एमडी रेडियोलॉजिस्ट प्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट गोल्ड मेडलिस्ट चिकित्सक AIIMS Rishikesh MAMC NEW DELHI के द्वारा रंगीन अल्ट्रासाउंड प्रज्ञा हॉस्पिटल कैंपस झबरेड़ा में किया जाएगा गर्भवती महिलाएं अपना आधार कार्ड अपने साथ अवश्य लाएं गर्भ में पल रहे शिशु की पूर्ण स्वास्थ्य जैसे उसके सभी अंगों की जांच की जाएगी जैसे लेवल वन स्कैनिंग लेवल 2 स्कैनिंग इस स्कैनिंग की सुविधा केवल बड़े शहरों में उपलब्ध थी वह आज आपके झबरेड़ा में उपलब्ध हो गई है आप कृपया इस अवसर का लाभ उठाएं असुविधा से बचने के लिए पूर्व में ही रजिस्ट्रेशन कराकर अपना टाइम निश्चित कर ले संपर्क नंबर 98971 61533
डॉक्टर दिनेश त्रिपाठी MD प्रज्ञा हॉस्पिटल झबरेड़ा हरिद्वार उत्तराखंड
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी