कृषि उत्पादन मंडी समिति रुड़की के पद पर नवनियुक्त सचिव पदभार संभालते ही मंडी में तैनात सभी कर्मचारियों से मुलाकात की इस मौके पर मंडी इंस्पेक्टर विचित्र कुमार घूमान सुभाष चंद्र मंडी सहायक भगत सिंह अंकित सिंह कालूराम लेखाकार आदि मौजूद रहे इस मौके पर पंकज राज शाह ने कहा कि व्यापारियों के और किसानों के हित हमारे लिए सबसे ऊपर है कृषकों की आय बढ़ाने के लिए और व्यापारियों के लिए अच्छी सुविधा देने के लिए हम कटिबंध है हम सभी मिलकर मंडी की आमदनी को बढ़ाने का सभी मिलकर पूरा प्रयास करेंगे
उत्तराखंड सरकार की कृषक और व्यापारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ धरातल पर देखने को मिलेगा कृषक विश्रम ग्रह को स्वच्छ और रहने योग किया जाएगा स्वच्छ पानी और शौचालय की सुविधा की जाएगी कृषि उत्पादन मंडी समिति में रोजाना दूर दराज से किसान फसलों के वाजिब दाम पाने के लिए यहां पहुंचते हैं और व्यापार का एक बड़ा केंद्र भी यहां पर है इस मौके पर व्यापारी नेता और आढत के मालिक सुनील साहनी ने कहा कि मंडी हित में सभी व्यापारी आपके साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ चलने के लिए हमेशा तत्पर है पंकज राज शाह ने कहा कि मंडी में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी