राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर जिला पंचायत हरिद्वार सभागार में आहूत बैठक में हुयी चर्चा के महत्वपूर्ण बिन्दु
अध्यक्ष जी एवं सदस्यगणों तथा उपस्थित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों एवं महानुभावों द्वारा दिनांक 21.04.2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुये नृशंस आतंकी हमले की घोर भर्त्सना करते हुए हमले में मारे गये 28 नागरिकों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।
2-राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के शुभ अवसर पर मा० अध्यक्ष महोदय द्वारा पंचायतीराज व्यवस्था के तहत पंचायतों के सर्वांगीण विकास हेतु सदन में उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यगणों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को शपथ दिलायी गयी।
3- ग्रामीण क्षेत्रों में भवनों के नक्शे को पास करने का अधिकार एचआरडीए से जिला पंचायत हरिद्वार को वापस लेना चाहिए। इस हेतु शासन को पत्र प्रेषित किये जाने का सुझाव प्राप्त हुआ।
4- ग्रामीण क्षेत्रों में 1000-1200 वर्गफीट में निर्मित होने वाले भवनों के नक्शे को पास करने का अधिकार सम्मानित ग्राम प्रधान / जिला पंचायत सदस्य के पास होने चाहिए, का सुझाव संगोष्ठी में प्राप्त हुआ।
5- एचआरडीए के बजट का 50 प्रतिशत भाग जिला पंचायत के मा० अध्यक्ष / सदस्यगणों द्वारा प्रस्तावित कार्यों पर व्यय किये जाने का सुझाव रखा गया।
6- जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक विकास खण्ड के टॉप-25 मेधावी छात्र/छात्राओं को जिला पंचायत हरिद्वार द्वारा कार्यालय में आमंत्रित कर सम्मानित किये जाने का सुझाव रखा गया।
7- जिलास्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आहूत की जानी चाहिए। उक्त आशय का प्रस्ताव जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित किये जाने का सुझाव सम्मानित सदस्यगणों द्वारा रखा गया।
8- जिला योजना का बजट जो अन्य विभागों को प्राप्त होता है, उसमें जिला पंचायत के मा० अध्यक्ष / सदस्यगणों के प्रस्तावों को भी सम्मिलित करते हुए कार्ययोजना तैयार कर अंतिम रूप दिये जाने का सुझाव सम्मानित सदस्यगणों द्वारा रखा गया।
9- जिलाधिकारी के निवर्तन में प्राप्त होने वाले बजट में जिला पंचायत के मा० अध्यक्ष/सदस्यगणों के प्रस्तावों पर भी कार्यवाही किये जाने सुझाव सम्मानित सदस्यगणों द्वारा रखा गया।
10- कुम्भ मेला-2027 में प्राप्त होने वाले बजट से जिला पंचायत के मा० अध्यक्ष / सदस्यगणों के प्रस्ताव पर महत्वपूर्ण तिराहों, चौराहों, बायपास मार्गों आदि पर भी सौन्दर्यकरण / निर्माण आदि कार्य करवाये जाने हेतु प्रस्ताव मेलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत किये जाने का सुझाव सम्मानित सदस्यगणों द्वारा रखा गया।
11- समान नागरिक संहिता का राज्य में लागू होने पर सभी सम्मानित सदस्यगणों द्वारा आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।
12- मा० अध्यक्ष महोदय द्वारा संगोष्ठी में प्राप्त सभी सुझावों पर यथोचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
संगोष्ठी में मा० अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह (चौ० किरण सिंह), अपर मुख्य अधिकारी श्री संजय खण्डूडी, बीडीओ बहादराबाद श्री मानस मित्तल, सम्मानित सदस्य श्री नदीम अली, श्री सोहनवीर, श्री ब्रजमोहन पोखरियाल, श्री अरसील अजीम, श्री राकिब अली, श्री नावेद आलम, श्री जितेन्द्र कुमार, श्री अरविन्द राठी, श्री अंकित. श्री संजय कुमार सैनी, श्रीमती विमलेश, श्रीमती पिंकी, श्रीमती मिनाक्षी चौहान, श्रीमती सविता, श्रीमती परविन्दर कौर, श्रीमती दर्शना, श्रीमती मंजू, श्रीमती सरोज, श्रीमती संजय कुमारी, श्रीमती अनीता, श्रीमती अमरीन, श्रीमती कविता, श्रीमती रीतू रानी आदि उपस्थित थे।
ईश्वर संवाददाता सहारा टीवी