जीवन ज्योति इंटर कॉलेज, मेहवड कलां, रूडकी में मातृ दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमे कक्षा नर्सरी व एलo केo जीo के नन्हे विधार्थी अपनी माताओं के साथ उपस्थित रहे। इस विशेष अवसर पर मातृ शक्ति मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती ज्योति आर्या, (चेयरपर्सन स्वदेशी फार्मेसी) हरिद्वार, श्रीमती रूचि सैनी, (ग्राम प्रधान मेहवड खुर्द उर्फ़ नांगल)व श्रीमती सबिया, (ग्राम प्रधान, मेहवड कलां, रूडकी) उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्लास नर्सरी और एलo केo जीo के बच्चों एवं माताओं द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रूचि शर्मा जी ने बताया कि मनुष्य की प्रथम अध्यापक उसकी माता ही होती है। प्रधानाचार्या जी ने बताया कि मातृ शक्ति आज सिर्फ एक गृहणी ही नहीं है बल्कि आज मातृ शक्ति देश के विकास में सराहनीय योगदान दे रही है।प्रधानाचार्या जी ने बताया कि वर्तमान में हमारे प्रधानमंत्री जी नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ उठाये गए कदम में मातृ शक्ति का योगदान बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर क्लास नर्सरी से आर्विका,काव्या सैनी, रोली, शौर्य व तेजस्वी और क्लास एलo केo जीo से आरध्या, आद्विक, आइज़ा, अवनि, कानूप्रिया, कृतिका, मरियम, समृद्धि, तैमूर, अंश व अरहम उपस्थित रहे।क्लास नर्सरी से काव्या सैनी व शौर्य क्लास एलo केo जीo से तैमूर, अवनि व आद्विक शर्मा ने अपनी माता के संग बहुत ही मनोहर प्रस्तुति दी , कार्यक्रम में साहिबा सिद्दीकी, रजनी मिंज, दीक्षा सैनी, वर्षा सैनी, मोनिका सैनी, ऋतू सैनी, स्वाति सैनी, तन्नू शर्मा, शिखा पाल, नेहा सैनी, नौशाबा अंसारी, आरती ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी