राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मदरहुड आयुर्वेदा मेडिकल कालेज में “विश्व पर्यावरण दिवस” के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

“विश्व पर्यावरण दिवस” पर मदरहुड आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के महा निदेशक प्रोo (डॉo) नरेंद्र शर्मा जी के दिशा निर्देश में *”एक पेड़ मां के नाम”* अभियान के अंतर्गत मदरहुड आयुर्वेद कैंपस के हर्बल गार्डन में वृक्षारोपण करवाया गया।

आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार *”National Plastic Pollution Reduction Campaign”* की भी शुरुआत करी गई।
जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दीपशिखा रतूड़ी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्लास्टि प्रदूषण के बारे में एवं उससे होने वाले दुष्परिणामों व उसके निदानों के संदर्भ में बताया गया।

इंटर्न दीपांशु द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के प्रमुख उद्देश्यों को सभी को बताया गया। इसी श्रृंखला में वाइस प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉo पीयूष कपिल ने मुख्य व्याख्यान प्रस्तुत कर इस कार्यक्रम को संबोधित किया, और आने वालों दिनों में इस अभियान की रूपरेखा भी बताई। इस अवसर पर प्रिंसिपल आयुर्वेदा कॉलेज डॉ मयंक जैन, वाइस प्रिंसिपल प्रो डॉ पीयूष कपिल, नोडल ऑफिसर डॉ दीपशिखा रतूड़ी, फील्ड ऑफिसर डॉ नितिन कुमार, कॉलेज की सभी फैकल्टी मेंबर्स, फार्मासिस्ट, हॉस्पिटल स्टाफ व इंटर्न आदि उपस्थित रहे।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »