आज एस एस डी पी सी गर्ल्स इण्टर कॉलेज रुड़की में पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार ने पौधारोपण कर अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। इसी के साथ-साथ विद्यालय की छात्राओं ने ‘एक वृक्ष मां के नाम’ लगाकर उन्हें पोषित करने तथा उनकी रक्षा करने का दायित्व भी लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती रीनू सैनी ने छात्राओं को संदेश दिया कि हमें अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सदा प्रयास करते रहना चाहिए। केवल एक दिन वृक्ष लगाना काफी नहीं पूरे वर्ष उन वृक्षों की देखभाल करना भी आवश्यक है।
इस अवसर पर श्रीमती अंजू सिंघल, श्रीमती बीना नेगी, कु. स्वाति राठौलिया, कु. दिव्या भारती, श्रीमती प्रीति पैन्यूली, श्रीमती बबीता गुप्ता, श्रीमती मेनका, कु. स्वाति, श्रीमती अनुराधा, कु. दीप्ति सैनी, श्रीमती अनिता रानी, श्रीमती प्रेरणा शर्मा, श्रीमती नीना रेखी, श्रीमती डोली, वीना कालरा, गीता छाबड़ा, इंदुमति शर्मा, अभिलाषा आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रही।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी