अभिलाषा नर्सिंग होम में उत्तराखंड का पहला बीटीएल एमसेला सिस्टम प्रारंभ
— नेशनल डॉक्टर्स डे पर महिलाओं के सम्मान और स्वास्थ्य को समर्पित पहल
1 जुलाई, नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर रुड़की रेलवे रोड स्थित अभिलाषा नर्सिंग होम उत्तराखंड के प्रथम बीटीएल एमसेला सिस्टम का शुभारंभ किया गया। इस अभिनव चिकित्सा सुविधा का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सकों, समाजसेवियों और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।
इस विशेष अवसर पर नर्सिंग होम की निदेशक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना ग्रोवर ने बताया कि बीटीएल एमसेला सिस्टम यूरिनरी इन्कॉन्टिनेंस (मूत्र असंयम) और पेल्विक फ्लोर वीकनेस से पीड़ित महिलाओं के लिए एक क्रांतिकारी, गैर-आक्रामक और अत्याधुनिक समाधान है।यह तकनीक दोनों महिलाओं और पुरूषों में लाभकारी है ।जिन लोगों का हंसते खांसते छींकते या वर्क आउट करते समय यूरीन रिसाव होता है या रात में कई बार यूरीन के लिए जागने पर अपनी नींद खो देते हैं । उनके लिए यह तकनीक वरदान है ।
यह प्रणाली मरीज को बिना किसी सर्जरी या औषधि के, मात्र कुछ सत्रों में बेहतर नियंत्रण और गुणवत्ता पूर्ण जीवन की ओर अग्रसर करती है।
प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना ग्रोवर ने कहा,
“महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे अक्सर चुपचाप सह लिए जाते हैं। एमसेला तकनीक उन्हें संकोच के बिना समाधान का विकल्प देती है। उन्होंने आगे कहा-यह नवाचार आरंभ करने के लिए डॉक्टर्स डे से बेहतर दिन और क्या हो सकता था। हम प्रसन्न है कि हम यह महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण को समर्पित कर सके ।
डॉ वंदना ग्रोवर ने बताया कि प्रणाली अब तक मेट्रो शहरों तक ही सीमित थी। उत्तराखंड में यह पहली बार उपलब्ध करवाई गई है, जिससे क्षेत्र की महिलाओं को अब बड़ी सुविधा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
कार्यक्रम में अनेक चिकित्सकों ने विचार रखते हुए इसे एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य नवाचार बताया, जो चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई दिशा देगा। अभिलाषा नर्सिंग होम की टीम ने सभी आमंत्रित अतिथियों एवं सहयोगियों का हार्दिक आभार प्रकट किया।इस अवसर पर डॉ मधुसूदन शर्मा , डॉ.सी.एस. ग्रोवर, डॉ राहुल शर्मा, डॉ आशिमा., डॉ ज्योत्सना अग्रवाल, डॉ शबाना, डॉ रश्मि सैनी, डॉ सुधी अग्रवाल, डॉ संगीता गर्ग, डॉ सुधीर चौधरी, डॉ मधुलिका आदि उपस्थित रहे ।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी