ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी
मैजिक एन्ड आर्ट यूनिवर्सिटी फरीदाबाद द्वारा आयोजित डाक्ट्रेट की मानद उपाधि दिऐ जाने के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र सैनी अन्तर्राष्ट्रीय फर्स्ट एड ट्रेनर व डॉ कमलेश शास्त्री मण्डलायुक्त बाल कल्याण परिषद हरियाणा व श्री दीपेन्द्र कान्त प्राचार्य सतयुग दर्शन संगीत कला केन्द्र तथा
मैजिक बुक आफ रिकार्ड फाउंडेशन तथा मैजिक एन्ड आर्ट यूनिवर्सिटी फरीदाबाद के चेयरमैन डॉ सी पी यादव व पीएचएचडी मैजिक बुक आफ रिकार्ड फाउंडेशन की निदेशक सुश्री सुष्मिता डे ने केस्टले आफ आर्ट थियेटर फरीदाबाद में सादे एवं भव्य समारोह में उत्तराखण्ड राज्य से श्री मुकेश कुमार प्रवक्ता भौतिक विज्ञान जनता इण्टर कालेज किनगौडीखाल पौड़ी गढ़वाल व श्री समय सिंह सहायक अध्यापक म्युनिसिपल इंटर कॉलेज ज्वालापुर हरिद्वार को डाक्ट्रेट की मानद उपाधि प्रदान की गई। उधर दोनों अध्यापकों को डाक्ट्रेट की मानद उपाधि मिलने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। फोन कर दोस्तों, रिश्तेदारों ने इन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इन्हें ये उपाधि शिक्षा एवं सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र में किए गए योगदान के फलस्वरूप पर प्रदान की गई है। युनिवर्सिटी से उपाधि लेकर वापस लौटे दोनों मानद उपाधि धारकों ने युनिवर्सिटी का आभार व्यक्त किया। एवं भविष्य में भी शिक्षा एवं सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में पहले से भी अधिक योगदान देने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »