आज जिला पंचायत प्रांगण में राष्ट्रीय विमुक्त दिवस पर विमुक्त घुमंतु अर्ध- घुमंतु जनजाति सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विमुक्त घुमंतू तथा अर्ध- घुमंतु समाज के लोगों को सम्मानित कर और समाज की गाथाओं का को साझा किया गया। वह 2019 में भाजपा के केंद्र सरकार द्वारा इस समाज के लिए केंद्र के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा विमुक्त घुमंतू व अर्ध- घुमंतु समाज विकास कल्याण बोर्ड का गठन किया। उसे बोर्ड की योजनाओं की जानकारी साजा कर इस समाज को विकास के मुख्य धारा से जोड़ने का संकल्प । इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि इस जाति के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने विकास की कई सारी योजनाएं चला रखी है और उनके विकास के लिए हमारे उत्तराखंड सरकार कटिबंध है अंतिम छोर का विकास करना है हमारा लक्ष्य है पूर्व प्रत्याशी झबरेड़ा राजपाल सिंह ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति के विकास के लिए संविधान में जगह मिली हुई है उसे उत्तराखंड सरकार अच्छे से निभा रही है लिया कार्यक्रम में स्वामी यतींद्रानंद जी राकेश गिरी (प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा)
राज्यपाल सिंह (पूर्व प्रत्याशी झबरेड़ा )
नेत्रपाल सिंह मौर्य जी (प्रदेश महामंत्री ओबीसी मोर्चा )
महेंद्र धीमान (प्रदेश महामंत्री ओबीसी मोर्चा )
अनुज सैनी (जिला अध्यक्ष ओबीसी )
डॉक्टर प्रदीप जी (जिला अध्यक्ष ओबीसी) बहन मुनेशपाल जी (प्रदेश मंत्री ओबीसी) व कार्यकर्ता भाई बहन उपस्थित रहे ।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी