रुड़की कृषि उत्पादन मंडी समिति मैं जल भराव की समस्या से जल्दी ही व्यापारियों को छुटकारा मिलेगा
मंडी समिति के सचिव पंकज राज शाह बताया कि मंडी समिति में जल भराव की समस्या बरसात के समय काफी बढ़ जाती है जिससे व्यापारियों को और ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है मंडी की कायाकल्प के लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजें जा चुके हैं जल्दी ही धरातल पर सारे कामों को करने का काम किया जाएगा
मंडी में सड़कों का निर्माण किया जाएगा जर्जर पड़ी दुकानों को अच्छे तरीके से बनाने का कार्य किया जाएगा इसके साथ नई टीन शेड पक्की नालियां
और व्यापारियों को किसी भी तरीके से परेशानी का सामना नहीं उठाना पड़ेगा व्यापारी हित हमारे लिए सबसे सर्वोपरि है व्यापारी समय समय पर मिलकर अपनी समस्या को आकर बताते हैं और उसका तुरंत समाधान किया जाता है पिछले कई महीने से कृषि उत्पादन मंडी समिति रुड़की का राजस्व भी बड़ा है
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी