अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही
एंकर- खबर जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से है जहां विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी वीभाग ने अवैध मदिरा निर्माण व बिक्री के अड्डों के समूल विनिष्टीकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 2 खटीमा टीम द्वारा रघूलिया गांव में अवैध शराब बिक्री तथा उनके भण्डारण स्थलों के पर दबिश दी गयी। वहीं कार्यवाही के दौरान अवैध शराब बिक्री कर रहा एक अभियुक्त फरार हो गया जिसके पास से एक मोटसाइकिल पर रबर ट्यूब में 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी जिसे सीज कर दिया गया है। वहीं एक अभियोग में 40 पाउचों में लगभग 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर अभियक्त को धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया, तथा बनगवां जंगल में लगी हुयी 2 भट्टियों को नष्ट किया गया व 5000 लीटर लहन को भी नष्ट किया गया। इस दौरान आबकारी टीम में सहायक आबकारी आयुक्त प्रतिमन सिंह कन्याल ने बताया कि कार्यवाही के दौरान लगभग 310 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी
बाइट – प्रतिमन सिंह कन्याल ( सहायक आबकारी आयुक्त)
ईश्वर चंद सम्मान संवाददाता सहारा टीवी