खानपुर विधानसभा में विकास की रफ्तार तेजी के साथ में आगे बढ़ रही है खानपुर विधानसभा में जहां एक और सिडकुल का निर्माण कार्य तेजी के साथ में चल रहा है तो दूसरी ओर उप जिला अस्पताल का कार्य भी प्रगति पर है तो ऐसे में लगातार खानपुर विधायक उमेश कुमार गांव और कॉलोनी को नई सड़कों की सौगात देने का काम कर रहे हैं इसी कड़ी में खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा ढ़डेरा के देव एनक्लेव में दो बड़ी सड़कों का और भंगेड़ी में एक बड़ी सड़क का उद्घाटन किया गया है उद्घाटन के दौरान विधायक का स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ में फूल मालाओं से स्वागत किया गया । खानपुर विधायक उमेश कुमार देव एनक्लेव में दो सड़क 40 लाख रुपए की भंगेड़ी को भी एक बड़ी सौगात दी गई है जिसकी लागत लगभग 25 लख रुपए है खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा है कि जो काम पिछले 20 साल में नहीं हुआ और उनसे लोग परेशान थे उन्हें हमने 3 साल में करके दिखाया है
Ishwar chand reporter sahara tv