स्थानीय उद्योगों को सशक्त बनाना ही सच्चा आत्मनिर्भर भारत – प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत
भाजपा जिला रुड़की द्वारा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत जिला कार्यशाला एवं प्रेस वार्ता का आयोजन
भारतीय जनता पार्टी जिला रुड़की द्वारा “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के तहत जिला कार्यशाला एवं प्रेस वार्ता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाना रहा। कार्यशाला में भाजपा की प्रदेश महामंत्री श्रीमती दीप्ति रावत मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने की, जबकि राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, विधायक प्रदीप बत्रा, जिला प्रभारी आदित्य चौहान, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनीस गौड़, तथा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम् के गायन के साथ हुआ। स्वागत भाषण के उपरांत मुख्य वक्ता दीप्ति रावत ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि “स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना, स्वदेशी उद्योगों को सशक्त बनाना और युवाओं को उद्यमिता की ओर प्रेरित करना ही सच्चे अर्थों में आत्मनिर्भर भारत का आधार है।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आज आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा रहा है।
दीप्ति रावत ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ केवल आर्थिक उन्नति नहीं, बल्कि यह राष्ट्रीय सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे “लोकल से वोकल” बनें और विदेशी निर्भरता को कम करने के लिए तकनीक, कृषि और उद्योगों में नवाचार को अपनाएँ।
डॉ. मधु सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत एक जन-आंदोलन है, जिसका उद्देश्य हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इस अभियान को घर-घर तक पहुँचाएँ।
इस दौरान जिला प्रभारी आदित्य चौहान ने अभियान की संगठनात्मक रूपरेखा प्रस्तुत की और विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रमों की जिम्मेदारियाँ सौंपीं। इसी क्रम में अक्षय प्रताप सिंह को “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” का रुड़की जिला प्रभारी घोषित किया गया।
राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने आत्मनिर्भर भारत से जुड़ी सरकारी योजनाओं — जैसे मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आत्मनिर्भर महिला योजना, और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना — की जानकारी देते हुए कहा कि इन योजनाओं से युवाओं, महिलाओं और लघु उद्यमियों को नई दिशा और ऊर्जा मिली है।
विधायक प्रदीप बत्रा ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जीवन में उतारने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन अक्षय प्रताप सिंह और सागर गोयल ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर अनीस गौड़, पवन तोमर, सुशील त्यागी, संजय अरोड़ा, सौरभ गुप्ता, भीम सिंह, मधुप त्यागी, सोनू धीमान, सतीश सैनी, तेजपाल मौर्य, नितिन गोयल, पंकज नंदा, गीता मलिक, बृज मोहन सैनी, सुमित अग्रवाल, अवनीश शर्मा समेत बड़ी संख्या में जिले और मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी