उत्तराखंड बिजली विभाग ने योगी मॉडल अपनाते हुए बिजली चोरों की नींद उड़ा दी सुबह सुबह घर के दरवाजे पर पुरी पुलिस फौज के साथ तेज तर्रार बड़े बिजली अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर हर घर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ताबड़तोड़ छापे मारकर चोरी से जलाई जा रही बिजली को पकड़ लिया
आज दिनांक 07.01.2026 को मुख्यालय की विजिलेंस टीम के अधिशासी अभियन्ता श्री अरुण कान्त व मण्डलीय स्तर से विद्युत वितरण खण्ड नगरीय रुड़की के अधिशासी अभियन्ता, श्री अनिल कुमार मिश्र के नेतृत्व में तथा सहायक अभियन्ता विजिलेंस श्री धनंजय, श्री रोबिन, श्री विकास व श्री अनिल तथा इंस्पैक्टर श्री मारुतसाह व श्रीमती सविता शाह तथा श्री संजीव त्यागी व जनपद से प्राप्त पी०ए०सी की टीम के साथ उपखण्ड अधिकारी श्री आकाश सिंह, श्रीमती अनिता सैनी व श्री अश्वनी सिंह, श्री गुलशन गुलानी व अंजीव राणा के साथ अवर अभियन्ता व लाईन स्टाफ के साथ विद्युत वितरण खण्ड नगरीय के कई क्षेत्र जिसमें काफी समय से विद्युत चोरी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसमें ग्राम० घोड़ेवाला, मरगूबपुर, भौरी डेरा, बढेडी भाजपुताना व बेलड़ा में सघन विद्युत चोरी की चैकिंग का अभियान चलाया गया। यह अभियान प्रातः 530 बजे तड़के चलाया गया। सम्पूर्ण टीम ने पूरी सतर्कता व तेजी दिखाते हुए 160 विद्युत चोरी के मामले पकड़े जो कि पिछले कई वर्षों में सबसे बड़ी सख्या है।
इन सभी स्थानों पर यह पाया गया कि सम्बन्धित उपभोक्ता / परिसरस्वामी द्वारा या तो सीधे पोल से केबिल डालते हुए विद्युत चोरी की जा रही थी अथवा मीटर के पहले इनकमिंग केबिल में कट लगाकर विद्युत चोरी को अंजाम दिया जा रहा था।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी
