स्वाद और सुविधाओं का नया ठिकाना बना चार चिराग रेस्टोरेंट, मंगलौर बाईपास पर दूसरी ब्रांच का हुआ भव्य शुभारंभ

हरिद्वार जनपद के मंगलौर बाईपास स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के पास प्रसिद्ध चार चिराग फैमिली रेस्टोरेंट की दूसरी ब्रांच का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर झबरेड़ा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती ने विधिवत फीता काटकर रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही, जिससे कार्यक्रम और भी यादगार बन गया।


चार चिराग फैमिली रेस्टोरेंट की पहली ब्रांच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्थित है, जो अपने स्वादिष्ट और लाजवाब नॉनवेज व्यंजनों के लिए काफी मशहूर है। मुजफ्फरनगर स्थित रेस्टोरेंट में खाने का आनंद लेने के लिए न केवल आसपास के जिलों बल्कि अन्य राज्यों से भी लोग पहुंचते हैं। अब मंगलौर बाईपास पर इसकी दूसरी ब्रांच खुलने से हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी वही बेहतरीन स्वाद मिलने की उम्मीद है।
यह रेस्टोरेंट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है, जहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से उत्तराखंड की ओर आते-जाते हैं। ऐसे में चार चिराग फैमिली रेस्टोरेंट यात्रियों के लिए एक बेहतरीन भोजन स्थल के रूप में उभर सकता है। माना जा रहा है कि यहां का स्वाद और सेवा लोगों को बार-बार यहां आने के लिए प्रेरित करेगी।
उद्घाटन समारोह के दौरान रेस्टोरेंट संचालक मो. कदीर, समीर और हामिद ने सभी अतिथियों और जनप्रतिनिधियों का फूल-मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर विधायक वीरेंद्र जाती ने रेस्टोरेंट संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चार चिराग फैमिली रेस्टोरेंट के खुलने से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिष्ठान क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और जनपद हरिद्वार की पहचान को भी मजबूती देते हैं।
रेस्टोरेंट संचालक हामिद और कदीर ने जानकारी देते हुए बताया कि चार चिराग फैमिली रेस्टोरेंट में परिवारों और ग्रुप के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यहां किटी पार्टी, बर्थडे पार्टी और कॉन्फ्रेंस के लिए अलग से सेपरेट हॉल बनाया गया है, जहां किसी भी तरह के निजी और सामाजिक कार्यक्रम आराम से आयोजित किए जा सकते हैं। इसके साथ ही पार्टिशन में बैठने की भी व्यवस्था है, जिससे परिवार और दोस्त एक साथ आराम से बैठकर भोजन कर सकें।
रेस्टोरेंट की खास पहचान इसकी स्पेशल डिश खप्सा है, जो मुजफ्फरनगर में पहले से ही काफी लोकप्रिय है और अब मंगलौर बाईपास पर भी ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा, चाय प्रेमियों के लिए यहां एक खास तंदूरी चाय का स्टॉल भी लगाया गया है, जहां लोग अलग स्वाद की चाय का आनंद ले सकते हैं।
रेस्टोरेंट संचालक हामिद ने भरोसा दिलाया कि खाने के स्वाद, गुणवत्ता, सर्विस और साफ-सफाई में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी। उनका कहना है कि ग्राहकों को बेहतर माहौल और स्वादिष्ट भोजन देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
इस शुभ अवसर पर मो. कदीर, समीर, हामिद, शोएब, सलमान, समीर सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे और सभी ने चार चिराग फैमिली रेस्टोरेंट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »