*रूड़की पहुंचे ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता की दो टूक,बिल वसूली में तेज़ी लाएं अधिकारी, बिजली चोरी नहीं होंगी बर्दाश्त*
मुख्य अभियंता ने बिजली चोरों के खिलाफ चलाई जा रही बड़ी कार्यवाही को लेकर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की पीठ थपथपाई और जमकर तारीफ भी की इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजस्व बढ़ाने में आपकी सहभागिता और हमारी सहभागिता जरूरी है लेकिन किसी भी बिजली कंज्यूमर को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े कंज्यूमर की समस्या का समय से समाधान करना हम सबकी और आपकी जिम्मेदारी है

रुड़की ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता विवेक राजपूत के कार्यालय में पहुंचे ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता शेखर चंद त्रिपाठी ने सभी विभागीय अधिकारियो क़ो बिल वसूली करने और बिजली चोरी रोकने के सख्त निर्देश दिए इतना ही नहीं ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता ने पिछले लम्बे समय से बिल बकाया ना देने वालों की आर सी काटने के भी सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा की बिजली बिल वसूली में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा की बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने विशेष रणनीति बनायी है बिजली चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी उसके लिए अवर अभियंताओं और सहायक अभियंताओं क़ो सख्त निर्देश दिए गए है। जल्द ही स्मार्ट मीटर लगाने में भी तेज़ी लाई जायेगी अभी तक रूड़की क्षेत्र में 16हज़ार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैंउन्होंने पोल पर काम कर रहे लाईन मैंन क़ो सुरक्षा उपकरण दिए जाने के सख्त निर्देश दिए।।आज की बैठक में ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता विवेक राजपूत,अधिशासी अभियंता ग्रामीण विनोद पांडेय, अधिशासी अभियंता रूड़की अनिल मिश्रा, अधिशासी अभियंता भगवानपुर आशुतोष तिवारी, सहायक अभियंता लंढोरा गुलशन गुलानी, मोहम्मद उस्मान, अंजीव राणा, अनुभव सैनी के आलावा सभी अवर अभियंता मौजूद रहे।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी
