जन–जन के द्वार कार्यक्रम में पहुँचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज
जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत रुड़की में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सीधे जनता से संवाद किया। रूड़की के ढंडेरा में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री ने न केवल लोगों की समस्याएं सुनीं बल्कि कई मामलों में मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश देकर सरकार की सक्रिय कार्यशैली का संदेश दिया।
अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग और हर समाज के हितों को ध्यान में रखकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि रुड़की से झबरेड़ा तक 44 किलोमीटर लंबे शीला खाला (नाला) की खुदाई कराई जाएगी जिससे रुड़की सहित 21 गांवों को जलभराव की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी। यह योजना क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत गांवों को शहरों से जोड़ने का कार्य तेज़ी से चल रहा है ताकि ग्रामीण अपने उत्पाद सीधे बाजार तक पहुंचा सकें। इसके साथ ही प्रदेश में होम-स्टे योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है और शीतकालीन यात्रा व साहसिक खेलों को प्रोत्साहित कर पर्यटन को नई दिशा दी जा रही है। सतपाल महाराज ने कहा कि अर्धकुंभ 2027 को भव्य और डिजिटल बनाने की दिशा में सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है जिसके लिए 400 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। उन्होंने दोहराया कि जन–जन की सरकार जन–जन के द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। कार्यक्रम संयोजक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह (किरण चौधरी) ने अपने कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसी दिशा में जिला पंचायत लगातार कार्य कर रही है और जिले के हर गांव में विकास कार्य धरातल पर नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान महालक्ष्मी योजना की लाभार्थी महिलाओं को किट वितरित की गई जिससे महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला।
ईश्वर चंद सहारा टीवी
