(ब्योरो प्रमुख ईश्वर चंद)
रूडकी के व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर अरविंद कश्यप ने हरदीप उर्फ सन्नी को 42 मतों से करारी शिकस्त देते हुए रूडकी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर कब्ज़ा जमा लिया तो वहीं महामंत्री पद पर पटाखा व्यापारी कमल चावला ने जीत हासिल की और भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री हर्षित गुप्ता को 40 मतों से करारी शिकस्त दी जीत का ऐलान होते ही विजयी प्रतियाशियों के समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई विजयी प्रतियाशीयो का फूल मालाओं से व्यापारियों ने ज़ोरदार स्वागत किया ।
इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि वो वयापरियों के हितों को ध्यान में रखकर व्यापार मंडल को मज़बूत करेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण कराना उनकी पहली प्राथमिकता है व्यापारियों का उत्तपीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं वयापार मंडल के नवनियुक्त महामंत्री पटाखा व्यापारी कमल चावला ने कहा कि सरकार को व्यापारियों की समस्याओं पर ध्यान देना होगा व्यापारियों के हितों के लिए सरकार को भी पहल करनी होगी।
इस चुनाव से पूर्व मेयर यशपाल राणा की ताकत में इज़ाफ़ा हुआ है उन्होंने अरविंद कश्यप और कमल चावला को जीत की बधाई दी इस मौके पर अध्यक्ष और महामंत्री का समर्थकों ने ज़ोरदार स्वागत किया।