(ब्योरो प्रमुख ईश्वर चंद)
उत्तराखंड भूलेख कर्मचारी महासंघ ने तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों का कार्यवाहक तहसीलदार और नायब तहसीलदार बनाए जाने के विरोध में आज रूडकी तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए ज़ोरदार नारेबाजी की और कार्य बहिष्कार कर दिया।
इस मौके पर लेखपाल संघ के तहसील मंत्री प्रवीण राठौर ने कहा कि तहसीलों में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को शासन द्वारा कुछ तहसीलों में कार्यवाहक नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार के पद पर तैनात किया गया है जिसका उत्तराखंड लेखपाल संघ, रजिस्ट्रार कानूनगो संघ, कानूनगो संघ कड़ा विरोध करता है उन्होंने कहा कि भूलेख संवर्गीय महासंघ के घटक इस प्रोन्नति का विरोध करता रहेगा जिसके दो दिन तके पूर्ण कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन भी रहेगा।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शासन द्वारा उनकी मांगों को जल्द ना माना गया तो प्रांतीय नेतृत्व के निर्णय के अनुसार आगे का निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष हुक्म चंद पाल, प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश,उपाध्यक्ष विनोद कुमार,उपाध्यक्ष नूतन रावत,जिलाध्यक्ष हरिद्वार देवेश घिल्डियाल,ज़िला मंत्री अनुज यादव,सह अध्यक्ष रुड़कीं, सह अध्यक्ष हरीद्वार,ब्रज भूषण सुरेशपाल सैनी,मदन काम्बोज,हरविंदर सिंह,वेदपाल,राहुल चौहान,अनुज यादव,सतीश कुमार,राजेश मारवाह,सुलक्षना, नूतन रावत और मोनिका आदि मौजूद रहे ।