झबरेड़ा के डेडिकेटेड कोविड केयर सैन्टर को पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने अपनी एक माह की पेंशन का चैक शनिवार को अस्पताल प्रबन्धन को सौंपा है। चौधरी यशवीर सिंह ने 58 हज़ार का ये चैक डेडिकेटिड कोविड केयर सैन्टर के उदघाटन अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की उपस्थिति में दिया था।
इस दौरान झबरेड़ा के पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि डेडिकेटिड कोविड केयर सैन्टर क्षेत्र के विकास में अहम योगदान है इससे काफी लोगों को लाभ मिलेगा झबरेड़ा क्षेत्र में इस कोविड केयर सैन्टर की काफी आवश्यकता समझी जा रही थी।
पूर्व विधायक ने कहा कि झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल का प्रयास काफी सराहनीय है उन्होंने इस कोविड सैन्टर को बनाने में काफी योगदान दिया है जो काबिले तारीफ है। चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि कोरोना की अगर तीसरी लहर आती है तो ये कोविड सैन्टर बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।
उन्होंने कहा कि अब वो सक्रिय राजनीति में नहीं हैं उम्र का तकाज़ा भी है भविष्य की राजनीति को लेकर अभी कोई निर्णय भी नहीं लिया है। समय और परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो जल्द ही आगे की रणनीति के बारे में सभी को मालूम हो जाएगा। ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख
