रुड़की रामनगर बरात घर शिव चौक के पास आज निशुल्क आरटी पीसीआर टेस्ट एवं वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में test aur vaccination के लिए लोग पहुंचे हरिद्वार जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पंजाबी कल्याण महासभा रुड़की विकास मंच टीम जीवन के सहयोग से इस कैंप को संचालित किया गया है बहुत अच्छी व्यवस्था के बीच आरटी पीसीआर टेस्ट वैक्सीनेशन के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए घर-घर गली मोहल्ले में loudspeaker से अनाउंसमेंट किया जा रहा है श्री संजय अरोड़ा का कहना है कि ऐसे कैंप गणेशपुर आदर्श नगर और कई मोहल्लों में लगाए जाएंगे ताकि रुड़की के लोग इसका फायदा उठा सकें वैश्विक महामारी के समय ऐसे कैंपों का लगना समाज हित में किया गया यह कार्य अच्छा हैश्री संजय अरोड़ा पूर्व जिला उपाध्यक्ष बीजेपी नीरज Pandit कैलाश semwal Pandit डिंपल वैद्य सत्यम कालरा सचिन तनेजा संजय धींगरा bablu चितकारा तिलक पिपलानी किशन Bharat Bhushan mendiratta संजीव मेंदीरत्ता सुधीर शर्मा Tushar Dua Vishal Bhardwaj amit लखानी रोबिन अरोड़ा नीरज कुकरेजा जितेंद्र अग्रवाल अमित मलिक शोभाराम प्रजापति वीरेंद्र अरोड़ा योगेश मेंदीरत्ता ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »