आज दिनांक 26 जनवरी 74वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर एवं बसंत पंचमी के पावन अवसर पर दिल्ली रोड स्थित गुरु ज्ञान सागर स्कूल में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रोफेसर आईआईटी अशोक जैन, नीरजा जैन, शरद जैन , शिखा जैन विद्यालय के डायरेक्टर डॉ.अनुज गोयल एवं डॉ.लीना गोयल तथा प्रधानाचार्य सारिका जैन जी द्वारा ध्वजारोहण एवं माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया |
मां सरस्वती शारदे मां की शानदार मनमोहक वंदना प्रस्तुति ने उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया| विद्यालय के चौथी कक्षा के छात्र छात्राओं द्वारा संदेशे आते हैं गीत की आकर्षक नृत्य प्रस्तुति को भी उपस्थित अतिथियों द्वारा जमकर सराहा गया|
मुख्य अतिथि अशोक जैन जी ने विद्यालय द्वारा किए जा रहे शिक्षण कार्य एवं खेलकूद सांस्कृतिक गतिविधियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि एक शिक्षक का कर्तव्य है कि वह अपने छात्रों को शिक्षा के साथ साथ संविधान का पालन करना, राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान एवं राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों का सम्मान एवं आदर करना भी सिखायें, छात्रों की एक अच्छे नागरिक बनकर देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की भावना राष्ट्र की मजबूती के लिए आवश्यक हैं। राष्ट्र के निर्माण में छात्र शक्ति का अहम योगदान है ,अतः राष्ट्र निर्माण हेतु एक आदर्श शिक्षक सिर्फ छात्रों के भविष्य का ही नहीं बल्कि देश के उन्नति एवं विकास में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देता हैं| सच्चे अर्थों में राष्ट्र के निर्माण में एक योग्य शिक्षक का अमूल्य योगदान होता है, अतः हमें अपने शिक्षण कार्य को पूरी ईमानदारी एवं लगन के साथ करना चाहिए|
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर डॉ अनुज गोयल द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं विद्यालय परिवार का धन्यवाद एवं आभार प्रेषित किया गया|
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा लकी द्वारा किया गया| सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गरिमा, खुशी ,एंजेल ,आयुषी ,रिया शर्मा, तान्या धीमान, अनू भारती एवं मरियम ने प्रतिभाग किया|

ईश्वर चंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »