दिनांक 26 जनवरी 2023 को रुड़की शहर के मोंटफोर्ट स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| विद्यालय के प्राचार्य महोदय ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम ने ध्वजारोहण कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया |सभी विद्यार्थी गणों ने अनेक कार्यक्रम जैसे- गीत, संगीत ,नृत्य आदि के माध्यम से देशभक्ति की भावना दिखाते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी | देश एवं राष्ट्र के प्रति जो प्रेम बच्चों ने प्रस्तुत किया वह अत्यंत मनमोहक रहा |इससे विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रतिभा अभिव्यक्त हुई| प्रत्येक विद्यार्थी ने किसी ना किसी रूप में कार्यक्रम में भाग लिया| कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्राचार्य महोदय ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम ने प्रस्तुत कार्यक्रम की भरपूर सराहना की तथा सभी शिक्षकों अभिभावकों तथा शिक्षा जगत से जुड़े सभी व्यक्तियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है जिसका किसी धर्म और जाति से कोई लेना देना नहीं है |यह संविधान ही है जो हमारी एकता का परिचायक है |उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि हम अपने विद्यार्थियों को श्रेष्ठ नागरिक होने का एहसास कराएं और उन्हें श्रेष्ठ नागरिक बनने की प्रेरणा दें ताकि वे देश की समस्याओं को दूर करने के लिए एक होकर प्रयास करें और श्रेष्ठ एवं विकसित भारत का निर्माण करने का संकल्प लें| कार्यक्रम के दौरान उप प्राचार्य महोदय , ब्रदर्स प्रशांत , कुल्लू सिस्टर मेरी सिस्टर तथा विद्यालय के समन्वयक एवं समन्विका मैडम लिजी व दीपू थॉमस तथा सभी उपस्थित रहे|

ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »