सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल आदर्श नगर में आज दिनांक 04.02.2023 में 12वीं के छात्र-छात्राओं के सम्मान में विदाई (फेयरवेल) शुभकामना कार्यक्रम का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर डॉक्टर कैनेथ सैमुअ दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया।
सीनियर छात्र-छात्राओं के सम्मान एवं विदाई के अवसर पर कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं ने मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं एवं सास्ंकृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सीनियर छात्र-छात्राओं को शुभकामनाये एवं उपहार प्रदान कियें, वही 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय से जुडे अपने संस्मरणों को भी मंच से साझा किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत-संगीत एवं नृत्य की मधुर एवं मनमोंहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जन समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर डॉक्टर कैनेथ सैमुअल ने कहा कि जीवन की सफलता का मूूल मंत्र है परिश्रम, उत्साह और दृढ विश्वास। बिना संघर्ष और परिश्रम के लक्ष्य को प्राप्त नही किया जा सकता है। इस लिए योजना बनाकर परिश्रम का प्रण लेकर चुनौतियो का सामना करना सीखना होगा। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए समय प्रबंधन, खुद पर विश्वास, सकरात्मक सोच, अनुशासन और योजना निर्माण अत्यंत आवश्यक है। उन्होने विद्यार्थियों को ’’कदम मिलाकर चलना होगा’’ एवं ’’हार नही मानूगाँ रार नई ठानूगाँ’’ कविताओं के साथ-साथ अच्छी पुस्तकें पढने का भी सुझाव दिया और प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन के विभिन्न आयामो में से हमें सर्वश्रेष्ठ का चयन कर अपना सर्वश्रेष्ठ देश समाज को वापस देना है। हमें अपने जीवन में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करना चाहिए। अपनी रुचि और सही लक्ष्य को जानकर सही योजना और मार्गदर्शन के माध्यम से ईमानदारी पूर्वक कठिन से कठिन लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा सकता है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जीवन में असफलताओं से निराश न होकर सफलताओं के लिए प्रयास पूरे मन से किया जाना चाहिए। छात्र-छात्राओं हेतु शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास हेतु स्कूल खोले गए हैं
Mrs Shahnaaz Samuel
Dr Kenneth Samuel

ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »